Pm Modi Uttarakhand Visit Live Updates Offers Prayers To Maa Ganga In Mukhwa Details News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live
[ad_1]
10:25 AM, 06-Mar-2025
पीएम मोदी के दौरे उत्साहित पुरोहित समाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर्षिल मुखबा दौरे से यमुनोत्री धाम के पुरोहित समाज भी उत्साहित है। पूर्व पंच पड़ा समिति के अध्यक्ष मनमोहन उनियाल ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कायाकल्प की उम्मीद है।
10:17 AM, 06-Mar-2025
प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट किया गया गंगाजल।
10:05 AM, 06-Mar-2025
ढोल रणसिंगे के साथ हो रही पूजा
पीएम नरेंद्र मोदी मुखबा में कर रहे मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना। ढोल रणसिंगे के साथ हो रही पूजा।
09:56 AM, 06-Mar-2025
प्रधानमंत्री मोदी ने की गंगा आरती
मुखबा स्थित गंगा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। मुखबा मां गंगा का शीतकालीन प्रवास है।
09:25 AM, 06-Mar-2025
भारत का तिब्बत से था सीधा व्यापारिक संबंध
वर्ष 1962 में भारत चीन युद्ध से पहले यहां के ग्रामीणों का तिब्बत से सीधा व्यापारिक संबंध था। इसके अलावा चमोली जनपद की नीति माणा, उत्तरकाशी जिले के कोपांग, जादूंग और पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांवों से तिब्बत और मानसरोवर यात्रा की जाती थी। वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद पिछले छह दशकों से अधिक समय से व्यापार और कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद है। हालांकि वर्ष 1976 में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू की गई, लेकिन फिर कोविडकाल और बाद में चीन से संबंधों में तल्खी के बाद यह यात्रा बंद है। पिछले दिनों केंद्रीय विदेश मंत्री की चीन के विदेश मंत्री से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने को लेकर हुई वार्ता से उम्मीद के पंख लगे हैं। इधर जिला प्रशासन चमोली की सीमा दर्शन की शुरूआती कवायद से स्थानीय लोगों में खुशी है।
08:52 AM, 06-Mar-2025
प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर हर्षिल पहुंचा
प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर हर्षिल पहुंचा। एमआई 17 हेलिकॉप्टर से पीएम पहुंचे। यहां से पीएम सीधे मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना होंगे। मुखबा स्थित गंगा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना करेंगे।
08:38 AM, 06-Mar-2025
बिना पास के कोई भी ग्रामीण नहीं जाएगा
पीएम की जनसभा स्थल पर बिना पास के कोई भी ग्रामीण नहीं जा पाएगा। चीन सीमा पर पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। पीएम के कार्यक्रम के दौरान हर्षिल और मुखबा क्षेत्र जीरो जोन रहेगा। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण पीएम के दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं, सीमांत गांव के ग्रामीण गुरुवार सुबह 7 बजे से ही जनसभा स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए हैं
08:12 AM, 06-Mar-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल के लिए रवाना हो गए हैं। पूजा-अर्चना के बाद वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए यहां पहले से ही लोगों को भीड़ पहुंच गई है।
08:06 AM, 06-Mar-2025
हर्षिल में जुटी लोगों की भीड़
हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा से पहले बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं।
#WATCH | Uttarkashi, Uttarakhand: People gather in large numbers ahead of the public meeting of Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Pushkar Singh Dhami in Harshil. pic.twitter.com/lW2V8GMPqt
— ANI (@ANI) March 6, 2025
08:03 AM, 06-Mar-2025
वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जहां से वह कुछ देरी में हर्षिल के लिए रवाना होंगे। देहरादून एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद है।
[ad_2]
Source link